केन्द्र सरकार ने तुवर के शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा एक साल के लिए बढ़ाई

0
22

नई दिल्ली। घरेलू प्रभाग में आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति को सुगम बनाए रखने तथा कीमतों में तेजी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने तुवर (अरहर) के शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा को अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अधीनस्थ निकाय विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा 20 जनवरी 2025 को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि तुवर के शुल्क मुक्त आयात की अवधि पहले 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी जबकि अब इसे 31 मार्च 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह विदेशों से तुवर का शुल्क मुक्त आयात निरंतर जारी रहेगा।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने तुवर का घरेलू उत्पादन 2023-24 सीजन के 34.17 लाख टन से 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2024-25 के वर्तमान सीजन में 35.02 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जो इसकी अनुमानित वार्षिक घरेलू खपत 44-45 लाख टन से काफी कम है।

हालांकि वर्तमान समय में तुवर का घरेलू बाजार भाव अपने शीर्ष स्तर के मुकाबले काफी घटकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 7550 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गया है।लेकिन सरकार को आगामी महीनों में और खासकर आपूर्ति के ऑफ सीजन में इसका दाम बढ़ने की आशंका है इसलिए उसने पहले ही एहतियाती कदम उठाते हुए बाजार पर दबाव बनाये रखने का प्रयास किया है।

कर्नाटक, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में तुवर के नए माल की जोरदार आपूर्ति शुरू होने तथा मांग अपेक्षाकृत कमजोर रहने से कीमतों में नरमी का माहौल देखा जा रहा है। म्यांमार तथा अफ्रीकी देशों में भी तुवर के निर्यात ऑफर मूल्य में काफी गिरावट आ गई है। भारतीय आयातकों को अब जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।