JEE Mains के दौरान एआई से होगी निगरानी, आधे घंटे पहले बंद होगा गेट

0
4

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा के लिए सुरक्षा का निर्देश जारी किया है। निर्देश के अनुसार परीक्षा के दौरान तीन स्तर पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। साथ में सीसीटीवी से केंद्रीयकृत मॉनिटरिंग की जाएगी। इसकी निगरानी एआई से होगी।

बता दें कि जेईई मेन पेपर 1 का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा, जबकि पेपर 2 केवल 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कई बातों को ध्यान रखना होगा। इस बार परीक्षा केंद्र में अंगूठे का निशान नहीं लगाया जाएगा।

क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन होगा। छात्रों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे या तंग कपड़े पहनने की मनाही है। परीक्षार्थी जिंस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट पहनकर परीक्षा दे सकते हैं।

देश के 284 शहरों में होगी परीक्षा
देश के 284 शहरों में जेईई मेन 2025 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सूबे में परीक्षा के लिए पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास में केंद्र बनाये गये हैं।

जेईई मेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंटर का गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 830 बजे सुबह तक प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, तीन से छह बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से 230 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।