अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब का पदस्थापना समारोह, दीपेश को अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की कमान
कोटा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब का शपथ ग्रहण समारोह एक होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक पंकज दीपा जैन व रामेश्वर रितु मंगल ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी व समाजसेवी सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला थे।
अतिथियों द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन के तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर तथा श्रेया गुप्ता व दीपा गोयल द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर वर्ष 2025 के लिए नवीन अध्यक्ष दीपेश अग्रवाल को गौरव बंसल ने शपथ दिलाई। सबसे पहले निवर्तमान अध्यक्ष गौरव बंसल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान सदस्यों को सत्र 2024 में किए गए कार्यों में सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक राजवंशी ने कहा कि भगवान अग्रसेन के आदर्शों पर चलें और निर्धन लोगों की हमेशा सेवा करें। समाजसेवी सन्दीप अग्रवाल ने अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के सेवा के कार्यो की प्रशंशा की।
इस दौरान सचिव मयंक मित्तल, चेयरपर्सन कृतिका अग्रवाल, महिला सचिव मंजू मित्तल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, पंकज जैन, श्रेया गुप्ता, आशु गुप्ता, सुनीता जैन, डॉ. अंशु मंगल सहित 21 कार्यकारणी सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।
दीपेश अग्रवाल ने अपने अध्यशीय उद्बोधन में कहा कि यह वर्ष समाज सेवा व स्वास्थ्य को समर्पण रहेगा। सरकारी स्कूलों व कच्ची बस्तियों में बच्चों के लिए दन्त व आई कैंप लगाए जाएंगे तथा जरुरतमंदों को मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, 11 नये सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। मंच संचालन एडवोकेट धर्मेन्द्र अग्रवाल व डॉ. अंशु मंगल ने किया।
इस अवसर पर सलाहकार मण्डल के सदस्य संजय सुनीता गोयल, भंवरलाल किरण अग्रवाल, जितेंद्र किरण गोयल, पूर्व अध्यक्ष शैलेश रितु गुप्ता, अमित भावना अग्रवाल, सुरेन्द्र लक्ष्मी गोयल, सीमा बंसल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।