कोटा रेल मंडल में अनिल कालरा ने नये डीआरएम का कार्यभार संभाला

0
4

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के नये डीआरएम अनिल कालरा ने बुधवार को नव वर्ष के अवसर पर मंडल कार्यालय में पहुँचकर मंडल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि उन्होंने इस दौरान मंडल के सभाग्रह में आयोजित समारोह में सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय द्वारा विगत 26 दिसम्बर को जारी आदेश के अनुसार मनीष तिवारी के स्थान पर अनिल कालरा की नए डीआरएम के रूप में पदस्थापना की गई है।

अनिल कालरा भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा 1995 बैच के रेल अधिकारी है। आपकी इससे पूर्व स्थापना भारतीय रेल इंजीनियरिंग संस्थान, पुणे महाराष्ट्र में वरिष्ठ प्राध्यापक ट्रैक के पद पर थी। आपको इंजीनियरिंग विभाग में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य का अनुभव है। कार्यभार ग्रहण के दौरान मंडल के सभी अधिकारियों, यूनियन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।