लांयस क्लब के निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 100 मरीजों के ऑपेरशन किए

0
10

कोटा/बूंदी। लायंस क्लब कोटा और जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच और नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई।

अध्यक्ष प्रमोद विजय ने बताया कि ग्राम लाम्बा खोह, तहसील डाबी में आयोजित इस शिविर में कुल 320 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 100 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया। ये ऑपरेशन 5, 6, और 7 दिसंबर को लायंस भवन में सफलता पूर्वक संपन्न हुए।

सचिव वीरेन्द्र विजय ने बताया कि 8 दिसंबर को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर निगम कोटा उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने उपस्थित होकर क्लब की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य, जैसे भोजन वितरण, स्कूलों में स्वेटर वितरण और नेत्र चिकित्सा अत्यंत पुण्यकारी और प्रशंसनीय हैं। शिविर प्रभारी अशोक नुवाल ने बताया कि समापन समारोह में सभी भर्ती मरीजों को काले चश्मे वितरित किए गए और भोजन कराकर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष शिव नुवाल, सदस्य सुनील आनंद, जितेंद्र जैन, अशोक नुवाल, पवन पारेता, सतीश पंजवानी, प्रमोद विजय, इंद्रेश गर्ग आदि उपस्थित रहे। सभी ऑपरेशन लायन डॉ. विशाल स्नेही द्वारा किए गए।