JEE Advanced 18 मई को दो शिफ्ट में होगी, जानिए परीक्षा की पूरी डिटेल

0
8

नई दिल्ली। JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर की ओर से करवाया जायेगा। अब इस परीक्षा से जुड़ी तिथि एवं शिफ्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल आईआईटी कानपुर की ओर से साझा की गई है। ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी।

पेपर वाइज शिफ्ट
जेईई एडवांस पहली शिफ्ट की परीक्षा में पेपर 1 का आयोजन किया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। इसके अलावा दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग दोपहर 2:30 से लेकर सायं 5:30 तक रहेगी।

जेईई एडवांस के लिए पात्रता
इस परीक्षा में वे छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे जो जेईई (मेन) 2025 परीक्षा में शीर्ष 2,50,000 रैंक हासिल करेंगे। जेईई मेन्स सत्र 1 की परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 तक संपन्न करवाई जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से पहले न हुआ हो। हालांकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा में केवल 2 बार ही भाग ले सकते हैं।