Gold Silver Price: सोना 500 रुपये की तेजी के साथ दो महीने के उच्चतम स्तर पर

0
21

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली में गुरुवार को सोना 500 रुपये की तेजी के साथ दो महीने के उच्चतम स्तर 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार को यह बहुमूल्य धातु 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी इस दौरान 2,300 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। जबकि बुधवार को इसका भाव 91,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

इस बीच, एमसीएक्स पर गुरुवार को वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 297 रुपये या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 79,007 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी व करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, “रुपये के कमजोर होने से एमसीएक्स पर सोना 79,000 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है।”

डॉलर कमजोर होने से सोने में मजबूती
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 86.56 (अनंतिम) पर बंद हुआ, विदेशों में मजबूत अमेरिकी मुद्रा, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी निकासी के कारण इसमें गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी चांदी का भाव 654 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत बढ़कर 93,510 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 19.70 डॉलर प्रति औंस या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 2,737.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।