Gold Silver Price: सोना फिर 79 हजार के पार, चांदी की चमक बरकरार

0
21

नई दिल्ली। Gold Silver Price today: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत बढ़कर 79,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। तीन दिन की गिरावट का सिलसिला थमते हुए 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत 300 रुपए बढ़कर 79,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि इससे पहले इसका बंद भाव 78,850 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा मांग के कारण सोने में तेजी आई। चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन चमक जारी रही और गुरुवार को यह 1,300 रुपए बढ़कर 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को यह 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 300 रुपए बढ़कर 78,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी सोना अनुबंध 160 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,932 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने में स्थिरता के साथ कारोबार हुआ। एमसीएक्स में सोने के 76,700-77,400 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।” एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 188 रुपये या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93,105 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 7.20 डॉलर या 0.27 प्रतिशत गिरकर 2,669 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।