‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी शीर्ष 10 हस्तियों में, शाहरुख खान, प्रभास को भी पीछे छोड़ा

0
30

मुंबई। Tripti Dimri in top 10 celebrities: फिल्म एनिमल में छोटी सी भूमिका से ही सनसनी मचा देने वाली अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इस साल भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती रही हैं। एनिमल के अलावा लैला मजनू और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्में कर चुकीं 29 साल की तृप्ति ने आईएमडीबी की शीर्ष 10 हस्तियों में शाहरुख खान और प्रभास को भी पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके अलावा अभिनेता ईशान खट्टर इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

ईशान ने अपनी दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीवी सीरीज द परफेक्ट कपल में मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन के साथ काम किया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई थी। मुंज्या, महाराज और वेदा में काम करने वाली अभिनेत्री शर्वरी भी उनके साथ इस सूची में शामिल हो गई हैं।

सूची से पता चलता है कि ​फिल्मों की तरह सितारे भी पूरे भारत में मशहूर होते हैं। यह रैंकिंग दुनिया भर में आईएमडीबी पर हर महीने 25 करोड़ से अधिक पेज व्यू पर आधारित होती है। साल 2024 में साप्ताहिक रैंकिंग में लगातार शीर्ष स्थान पर रहने वाली हस्तियां शीर्ष 10 में जगह बनाती हैं। एमेजॉन की सहायक कंपनी आईएमडीबी फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों पर एक वैश्विक पहचान वाली संस्था है।

पिछले साल पठान, जवान और डंकी को मिली अपार सफलता से शाहरुख खान इस सूची में शीर्ष पर थे। उससे पहले साल 2022 में तिरुचित्राम्बलम और द ग्रे मैन में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुए धनुष पहले स्थान पर थे।

आईमडीबी इंडिया की प्रमुख यामिनी पटौदिया ने कहा, ‘इसमें काफी बदलाव होता है क्योंकि इस सूची से हम भारत के मनोरंजन उद्योग में रुझानों को दर्ज कर पाते हैं, जो देश भर की फिल्मों और बड़ी संख्या वाले भारतीय दर्शकों के क्षेत्रीय फिल्मों की बढ़ती खोज से शुरू होती है।’