नई दिल्ली। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। यह बढ़त अमेरिकी बाजारों में मजबूती को देखते हुए आई है।
शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 129.52 अंक यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 81,085.85 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 29.70 अंक यानी 0.12 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 24,497 पर पहुंच गया।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। इनमें सबसे ज्यादा बढ़त इंफोसिस (1.08%) ने दर्ज की, इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी में बढ़त रही। वहीं, नुकसान में एनटीपीसी (0.72% नीचे), जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन शामिल हैं।
निफ्टी 50 के 30 शेयर भी बढ़त पर खुले। इनमें सबसे अधिक तेजी अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज (1.22%) का आकलन किया गया है। इसके बाद इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर बढ़ रहे हैं। घाटे में रहने वाले प्रमुख स्टॉक में एनटीपीसी (0.75% नीचे), एसबीआई लाइफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो शामिल हैं।
वैश्विक बाजार का हाल
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजारों में गुरुवार को स्थिर बढ़त देखी गई। जापान का निक्केई 0.5 प्रतिशत बढ़ा, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.7 प्रतिशत चढ़ा और ताइवान ने 0.3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। वहीं, एसएंडपी/एएसएक्स 200 और ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स भी करीब 0.3 प्रतिशत की बढ़त पर रहे।
अमेरिका में बुधवार रात, प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी देखने को मिली क्योंकि कंपनियों ने मजबूत कमाई के नतीजे पेश किए। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर सकारात्मक बयान दिए। अब बाजार की नजर शुक्रवार को आने वाले नवंबर के रोजगार आंकड़ों पर है।
कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच, बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 81,036.22 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81,245.39 तक पहुंचा। अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक यानी 0.14% की बढ़त के साथ 80,956.33 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.04% या 10.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ।