नई दिल्ली। Lectrix EV NDuro Scooter Launched: SAR Group के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विंग लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) ने भारतीय बाजार में बजट स्कूटर एनड्यूरो (NDuro) लॉन्च किया है, जिसकी बैटरी-एज-ए-सर्विस प्रोग्राम के तहत शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 59,999 रुपये है।
खास बात यह है कि लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले पहले 1000 ग्राहकों को यह स्कूटर महज 57,999 रुपये में मिल जाएगा और यह बैटरी एज ए सर्विस के साथ कॉस्ट है। अर्बन मोबिलिटी में नया स्टैंडर्ड स्थापित करते हुए लेक्ट्रिक्स ईवी ने अपनी नई एनड्यूरो स्कूटर को स्पोर्टी लुक और कटिंग एज टेक्नॉलजी के साथ पेश किया है। साथ ही इसमें सेगमेंट में सबसे ज्यादा 42 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है, जो कि आजकल ईवी लवर्स के लिए बड़ी बात है। लेक्ट्रिक्स ईवी ने देश के बड़े शहरों में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की भी बड़ी पहल की है।
कीमतें
फिलहाल आपको लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो की कीमतों के बारे में बताएं तो बैटरी रेंटल के साथ इसकी कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है, लेकिन आप अगर इसे बैटरी के साथ खरीदना चाहते हैं तो NDuro 2.0 मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रुपये और टॉप वेरिएंट NDuro 3.0 की एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है। आगामी 15 दिसंबर को लेक्ट्रिक्स ईवी अपने एनड्यूरो की डीलरशिप लॉन्च के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर देगी और फिर आने वाले दिनों में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। कंपनी इस स्कूटर के साथ 3 साल या 36 हजार किलोमीटर की वॉरंटी ऑफर कर रही है।
आकर्षक और स्पोर्टी लुक
लेक्ट्रिक्स ईवी के एनड्यूरो के लुक और डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन को स्लीक रखा गया है और इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कई ऐसे एलिनेंट्स जोड़े गए हैं, जो कि देखने में काफी जबरदस्त हैं। इसके फ्रंट में आकर्षक बॉडी पैनल के बीच में राउंड शेप के एलईडी हेडलैंप और एल शेप के वाइट स्ट्राइप्स लगे हैं, जो इसके लुक को और ज्यादा निखारते हैं।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, सिक्यॉर मोड, मोबाइल होल्डर, यूएसबी चार्जिंग, कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर समेत कई और खूबियां इस स्कूटर को ग्राहकों की फेवरेट बना सकती है।
अच्छी रेंज और स्पीड
लेक्ट्रिक्स ईवी के एनड्यूरो स्कूटर की बैटरी और रेंज के साथ ही टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 2.3 kWh बैटरी पैक वेरिएंट की सिंगल चार्ज रेंज 90 किलोमीटर तक की और 3.0 kWh बैटरी पैक वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करने पर 117 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है और 0-40 kmph जाने में महज 5.1 सेकेंड लगता है।
बैटरी लीजिंग और बैटरी स्वैपिंग की सुविधा
यहां बताना जरूरी है कि लेक्ट्रिक्स ईवी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एनड्यूरो के साथ बैटरी लीजिंग और बैटरी लीजिंग के साथ ही स्वैपिंग की सुविधा भी ऑफर कर रही है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट पर ईजी ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु में स्वैपिंग स्टेशन शुरू होंगे और फिर देशभर के 120 शहरों में लेक्ट्रिक्स ईवी के एनड्यूरो स्कूटर की मौजूदगी लोगों के बेहतर ईवी और बैटरी स्वैपिंग की सुविधा देगी।
लेक्ट्रिक्स ईवी के एनड्यूरो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के मौके पर सार ग्रुप के फाउंडर राकेश मल्होत्रा और नवनीत कपूर के साथ ही लेक्ट्रिक्स ईवी के प्रेजिडेंट प्रितेश तलवार और लेक्ट्रिक्स ईवी के को-फाउंडर अनिल दुआ मौजूद थे और इन्होंने अपने नए ईवी प्रोडक्ट के साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की।