Enthuse Course: जेईई के लिए मोशन का एंथुज़ कोर्स 4 दिसंबर से शुरू होगा

0
8

कोटा। Enthuse Course: जेईई, नीट व ओलम्पियाड की तैयारी के लिए देशभर में विख्यात मोशन एजुकेशन ने कक्षा 11वीं से 12वीं में जा रहे एवं जेईई (मैन व एडवांस्ड) 2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एंथुज़ कोर्स प्रारम्भ करने की घोषणा की है।

यह कोर्स 4 दिसंबर से प्रारम्भ होगा I इसमें मोशन एजुकेशन कोटा के विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा कक्षा 11 एवं 12 का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करवाया जाएगा। कोर्स में विद्यार्थियों को स्ट्रक्चर्ड कोर्स प्लानर के माध्यम से जेईई (मैन व एडवांस्ड) 2026 के साथ-साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए भी तैयार किया जाएगा ताकि विद्यार्थी जेईई के साथ बोर्ड में भी अच्छा प्रदर्शन कर सके।

एंथुज़ कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को मोशन लर्निंग ऐप का एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा। कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 1800-212-1799 पर कॉल करके या मोशन के राजीव गांधी नगर स्थित ऑफिस आकर इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I