राजस्थान सरकार का 125 रुपए के बोनस के साथ 14 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य

0
14

जयपुर। Wheat MSP: राजस्थान सरकार ने 2025-26 के रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान किसानों से 14 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसके लिए किसानों को 2425 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर 125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है।

इस तरह राजस्थान के किसानों को अगले साल 2550 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अपना गेहूं बेचने का अवसर मिलेगा। 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में भी किसानों से 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा गया था जिसमें 2275 रुपए प्रति क्विंटल का एमएसपी तथा 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस शामिल था।

राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार राज्य में 10 मार्च 2025 से गेहूं की खरीद प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। विभाग का कहना है कि राजस्थान को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) के अंतर्गत प्रति माह 2.20 लाख टन तथा वार्षिक आधार पर 26 लाख टन गेहूं का आवंटन हो रहा है।

इसे देखते हुए राज्य में 14 लाख टन के नियत लक्ष्य के अनुरूप खरीद होने पर गेहूं के स्टॉक को राजस्थान में ही भंडारित करके उपयोग में लाया जा सकता है। यदि नियत लक्ष्य से अधिक मात्रा में गेहूं की खरीद होती है तो भारतीय खाद्य निगम राज्य की जरूरतों के अतिरिक्त गेहूं को अन्य राज्यों में वितरण के लिए भेज सकता है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा राजस्थान में भारी मात्रा में गेहूं खरीदा जाता है और फिर इसमें से राज्य सरकार को आवश्यकता के अनुसार गेहूं का आवंटन किया जाता है।

राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव को भेजे एक पत्र में कहा है कि राजस्थान में 2025-26 के रबी मार्केटिंग सीजन केन्द्रीयकृत प्रणाली के तहत 2425 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं 125 रुपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त बोनस पर गेहूं की खरीद के लिए एफसीआई (राजस्थान) को खरीद प्रक्रिया में शामिल होने तथा खरीदे गए गेहूं को केन्द्रीय पूल में सम्मिलित करने की अनुमति दी जानी चाहिए।