Realme का वाटरप्रूफ फोन 5600mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
37

नई दिल्ली। Realme V60 Pro Launched: रियलमी ने V सीरीज में कंपनी का नया बजट 5G स्मार्टफोन Realme V60 Pro पेश किया है। रियलमी का यह फोन 5600mAh बैटरी, टोटल 24GB रैम के साथ आता है। इसमें 12GB RAM हार्डवेयर + 12GB की वर्चुअल RAM है। इस फोन के साथ खरीदारों को एक साल की वॉटरप्रूफ वारंटी + दो साल की वारंटी मिलती है। यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है। चलिए डिटेल में जानते हैं Realme V60 Pro की कीमत और स्पेक्स:

Realme V60 Pro की कीमत
रियलमी V60 प्रो ओब्सीडियन गोल्ड, रॉक ब्लैक और लकी रेड कलर में आता है। फोन के 12GB + 256GB संस्करण की कीमत 1599 युआन (लगभग 18,675 रुपये) है और टॉप वैरिएंट की कीमत 12GB + 512GB संस्करण की कीमत 1799 युआन (21,015 लगभग) है। फोन चीन में पहले से ही सेल पर है।

फीचर्स और स्पेक्स
रियलमी के इस फोन में 6.67-इंच HD+ 120Hz LCD स्क्रीन है। यह फोन नए मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर के साथ आता है इसमें 12GB RAM + 12GB डायनामिक RAM है। रियलमी V सीरीज में पहली बार फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग मिली है। फोन में मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप रेजिस्टेंस है। V60 Pro में 5600mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन का डिज़ाइन Realme C75 जैसा दिखता है, जिसे हाल ही में वियतनाम में पेश किया गया था। फोन अभी भी एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 चलाता है। Realme V60 Pro में 50MP का रियर कैमरा, LED फ़्लैश और 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर। फोन में अल्ट्रा लीनियर स्पीकर है।