Enviro Infra IPO की शेयर बाजार में 49 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

0
6

नई दिल्ली। Enviro Infra IPO Listing: शेयर बाजार में शुक्रवार (29 नवंबर) को शानदार रिकवरी के बीच सीवरेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन कंपनी Enviro Infra Engineers की बंपर लिस्टिंग हुई।

BSE पर इसकी 47.3 फीसदी प्रीमियम के साथ 218 पर लिस्ट हुआ। जबकि, NSE पर स्टॉक ने 48.65 फीसदी प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर मार्केट में एंट्री की। इश्यू प्राइस 148 रुपये था। लिस्टिंग के साथ ही थोड़ी देर में शेयर ने 55 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। शेयर का भाव 233 रुपये तक पहुंचा था।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 नवंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ को 89.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के IPO में 572.46 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 77.96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था। IPO खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाए लिए थे।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
Enviro Infra Engineers आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, मथुरा सीवरेज योजना के तहत 60 MLD एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। यह फंड कंपनी की ग्रोथ में मदद करेगा।

कौन है लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार हैं।

प्राइस बैंड
आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-148 प्रति शेयर तय किया गया था, जिसके जरिए कंपनी ने ₹650 करोड़ जुटाए हैं।

कंपनी के बारे में-
Enviro Infra Engineers Ltd (EIEL) भारत में सरकारी योजनाओं के लिए जल और गंदे पानी की सफाई के प्लांट (WWTPs) और पानी की आपूर्ति से जुड़ी परियोजनाएं (WSSPs) डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव का काम करती है। यह कंपनी 2009 में शुरू हुई थी और इसका मुख्य ऑफिस दिल्ली में है।

अब तक EIEL ने देशभर में 10 MLD (मिलियन लीटर प्रतिदिन) या उससे ज्यादा क्षमता वाले 28 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। कंपनी राज्य और स्थानीय सरकारों की परियोजनाओं के लिए टेंडर डालती है और जॉइंट वेंचर के जरिए अपनी तकनीकी और आर्थिक क्षमता को मजबूत बनाती है। Enviro Infra मुख्य रूप से EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) और HAM (हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल) कॉन्ट्रैक्ट्स पर काम करती है।