कोटा। AC Special Train: सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04001/04002 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस गाड़ी में 20 वातानुकूलित थर्ड एसी इकोनॉमी कोच एवं 2 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच होंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन ऑन डिमांड के तहत इस एसी स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। यह स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से 12 एवं 15 नवम्बर को एवं मुम्बई सेन्ट्रल से 13 एवं 16 नवम्बर को चलेगी।
गाड़ी संख्या 04001/04002 नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली एसी स्पेशल नई दिल्ली से रात 22.40 बजे प्रस्थान कर कोटा अगले दिन सुबह 06.40 बजे आगमन कर रात 21.00 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुँचेगी। इसी प्रकार यह स्पेशल गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से रात 23.30 बजे प्रस्थान कर कोटा अगले दिन दोपहर 13.00 बजे आगमन कर नई दिल्ली 20.50 बजे पहुँचेगी।
गाड़ी का ठहराव- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य पलवल, मथुरा, कोटा , नागदा, रतलाम, वडोदरा, सुरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन माह निरस्त रहेगी
कोटा। आगामी कोहरे के मौसम में कोटा मंडल के सोगरिया से नई दिल्ली के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 1 दिसम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।