इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राजस्थान स्टेट ब्रांच की वर्चुअल बैठक
कोटा। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की राजस्थान स्टेट शाखा द्वारा कोटा रेडक्रॉस भवन में एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के सभी जिला शाखाओं के अध्यक्ष और सचिवों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न शाखाओं की गतिविधियों की समीक्षा करना और आगामी सेवा कार्यों पर चर्चा करना था।
स्टेट चेयरमैन राजेशकृष्ण बिरला ने इस दौरान सभी शाखाओं के चेयरमैन और सेक्रेटरी से संवाद किया। उन्होंने राज्यपाल के निर्देशानुसार संस्था के उद्देश्य को ऊंचाई देने के लिए हुए कार्यों का जिक्र किया और बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान रक्तदान शिविर, अंगदान जागरूकता अभियान, और एंबुलेंस सुविधा के माध्यम से जन सेवा को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इन सेवाओं को और व्यापक रूप से आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी शाखाओं को सक्रिय रूप से कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में भीलवाड़ा के सेक्रेटरी रमेश मूंदड़ा ने बताया कि विधायक कोष से 10 लाख रुपये का डोनेशन लेकर एंबुलेंस सेवा को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
गंगापुर सिटी सेक्रेटरी भानु ने गंगापुर सिटी में हर तीन माह में मेडिकल कैंपों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।
केकड़ी के अध्यक्ष रामगोपाल सैनी ने बताया कि वहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 74 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने नेत्र शिविर को हर महीने आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा।
बूंदी शाखा के अशोक विजय ने कहा कि एक चौराहे का नामकरण “रेडक्रॉस चौराहा” करने पर विचार-विमर्श किया गया है, साथ ही मुक्तिधाम के लिए जगह चिन्हित करने की योजना भी बनाई जा रही है।
दौसा के मदन ने अंगदान और देहदान के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया और इच्छुक लोगों से फॉर्म भरवाने का कार्य किया। बैठक का समापन स्टेट जनरल सेक्रेटरी जगदीश जिंदल द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए किया गया, साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।