Special Train: कोटा होकर अहमदाबाद से बनारस तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

0
19

कोटा। Special Train: रेल प्रशासन द्वारा सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप चलेगी, जोकि मंडल के भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना हाल्ट कर गंतव्य को जाएगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगें।

गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-बनारस स्पेशल 29 अक्टूबर, 05 नवम्बर एवं 12 नवम्बर को अहमदाबाद से मंगलवार को रात 22.40 बजे प्रस्थान कर बुधवार कोटा 08.45 बजे आगमन कर गुरूवार 04.05 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09404 बनारस-अहमदाबाद स्पेशल 31 अक्टूबर, 07 नवम्बर एवं 14 नवम्बर को बनारस से गुरूवार सुबह 07.15 बजे प्रस्थान कर कोटा 03.25 बजे आगमन कर शुक्रवार 18.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद-बनारस के मध्य आणंद, छायापुरी, चुडा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड़ स्टेशनों पर रुकेगी।