अमृत भारत योजना के तहत झालावाड़ सिटी स्टेशन का कायाकल्प, 60 फीसदी हुआ काम

0
10

कोटा। मंडल के झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन का उन्नयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 17.39 करोड़ रुपये की लागत से तीव्र गति से किया जा रहा है। वर्तमान में स्टेशन का 60 फीसदी कार्य पूरा हो चुका हैं। झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन गरूण फोर्ट एवं सूर्य टेम्पल के लिए प्रसिद्ध है। स्टेशन उन्नत यात्री सुविधाओं के कायाकल्प से एक आदर्श स्टेशन बन जाएगा।

स्टेशनों के कार्य प्रगति का नियमित अन्तराल पर डीआरएम मनीष तिवारी द्वारा निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है। स्टेशन नवीनीकरण एवं उन्नत यात्री सुविधाओं से युक्त होने पर स्थानीय आमजनता को लाभ एवं आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा।

झालावाड़ सिटी स्टेशन पर उन्नयन कार्य:– सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, प्रवेश द्वार, प्लेटफ़ॉर्म सतह को ऊँचा करना, कवर ओवर शेड, बाहरी लुक, इंटीरियर सुधार कार्य, यात्री प्रतीक्षालय का उन्नयन, शौचालय नवीनीकरण, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, रोशनी युक्त परिसर, प्रवेश पोर्च में लाईटिंग, स्टेशन बिल्डिंग पर आकर्षक रोशनी, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम, कोच गाईडेंस सिस्टम, एलईडी टीवी इत्यादि।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। मंडल में इस योजना के तहत 17 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास यात्रियों को अधिक सुगम, आकर्षक के साथ बेहतर अनुभव प्रदान करेगा ।