Gold Silver Price: चांदी एक लाख से नीचे, सोना भी हुआ सस्ता, जानिए आज के भाव

0
6

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,150 रुपये घटकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और 2,000 रुपये की गिरावट के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपए गिरकर 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपए गिरकर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि गुरुवार को इसका भाव 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा।

सोने के अनुबंध की कीमत गिरी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 406 रुपये या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,921 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 1,134 रुपये अथवा 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95,898 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 15.90 डॉलर प्रति औंस या 0.58 प्रतिशत गिरकर 2,733 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “शुक्रवार को सोने में गिरावट आई, क्योंकि अमेरिकी मैक्रो डेटा ने इस बात की संभावना बढ़ा दी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दर में कटौती चक्र अपेक्षा से कम आक्रामक होगा।”

गांधी ने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी दावों में दूसरे सप्ताह भी गिरावट आई, जो श्रम बाजार में मजबूती दर्शाता है, जबकि एसएंडपी पीएमआई में वृद्धि से निजी क्षेत्र की मजबूत गति को बल मिला है, जिसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा।