Thalassemia: इनरव्हील क्लब ने बढाए थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद को हाथ

0
6

कोटा। Thalassemia Children: इनरव्हील क्लब कोटा ने एक अनूठी पहल करते हुए तीन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद लिया था। क्लब ने इन बच्चों के लिए एक वर्ष तक नियमित रूप से रक्तदान में सहयोग की जिम्मेदारी ली है। यह कदम थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।

इनरव्हील क्लब कोटा की अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि कोटा ब्लड बैंक के सहयोग से एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के कैंप में क्लब ने तीन बच्चों को गोद लेने का निर्णय लिया।

क्लब वर्ष पर्यन्त तीन बच्चो के लिए ब्लड की व्यवस्था मे ब्लड बैंक का सहयोगी बना रहेगा।उसी क्रम में गुरूवार को दो बच्चों को बल्ड चढाया गया। कोटा ब्लड बैंक के डा मनु पालवील ने बताया कि वर्तमान में बैंक में 125 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे पंजीकृत हैं।

इनरव्हील क्लब की यह पहल इन बच्चों के लिए एक आशा की किरण है। कैंप में क्लब की सचिव डा.नीता जैन सदस्य नीरजा कोहली,अल्का शर्मा,प्रिति गौत्तम सहित कई लोग उपस्थित रहे।