भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाला ब्रांड बनी यह कंपनी, इसने बेच डाले 91 लाख फोन

0
677

नई दिल्ली। वीवो (Vivo Company)भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाला ब्रांड बन गया है। फोन बेचने के मामले में वीवो ने शाओमी और सैमसंग को भी पीछे छोड दिया है। कैनालिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही (Q3) में वीवो भारतीय स्मार्टफोन बाजार का चैंपियन बनकर उभरा है।

इस अवधि के दौरान वीवो ने 9.1 मिलियन (91 लाख) यूनिट्स की बिक्री की, जो 19 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि Q3 2023 में वीवो का मार्केट शेयर 7.2 (72 लाख) यूनिट्स के साथ 17 फीसदी था। लिस्ट में शाओमी, सैमसंग समेत अन्य सभी ब्रांड वीवो से पीछे छूट गए हैं।

लिस्ट में 7.8 मिलियन (78 लाख) यूनिट्स शिपमेंट और 17 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी दूसरे स्थान पर है। बता दें कि Q3 2023 में 7.6 मिलियन (76 लाख) यूनिट्स शिपमेंट के साथ शाओमी की बाजार हिस्सेदारी 18 फीसदी थी। यानी ​​पिछले साल की तुलना में बेची गई यूनिट्स में मामूली वृद्धि हुई है लेकिन हकीकत में, शाओमी की बाजार हिस्सेदारी में 1 फीसदी की गिरावट आई है।

सैमसंग की कहानी लगातार गिरावट की है। सैमसंग, जो कभी चैंपियन था अब लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। 2024 की तीसरी तिमाही में सैमसंग ने 7.5 मिलियन (75 लाख) यूनिट्स की बिक्री की, जिससे उसे केवल 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी मिली है। यह पिछले साल की तुलना में गिरावट है क्योंकि पिछले साल की समान अवधि (Q3 2023) में सैमसंग ने 18 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 7.9 मिलियन (79 लाख) यूनिट्स बेची थीं। आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि सैमसंग प्रतिस्पर्धी भारतीय बाजार में अपनी जमीन खो रहा है।

टॉप पांच में बाकी पॉजीशन पर जाने-पहचाने ब्रांड्स ही है, जैसे कि ओप्पो और रियलमी। ओप्पो 6.3 मिलियन (63 लाख) यूनिट्स की बिक्री और 13 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर है। ओप्पो ने साल-दर-साल 43 फीसदी की एनुअल ग्रोथ हासिल की है। बता दें कि Q3 2023 में 4.4 मिलियन (44 लाख) यूनिट्स शिपमेंट के साथ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 10 फीसदी थी।

दूसरी ओर, रियलमी को मामूली झटका लगा, कंपनी ने 5.3 मिलियन (53 लाख) यूनिट्स की बिक्री की है और 11 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। यह 2023 की तीसरी तिमाही की तुलना में बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट है। बता दें कि Q3 2023 में 5.8 मिलियन (58 लाख) यूनिट्स शेपमेंट के साथ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 13 फीसदी थी।

कुल मिलाकर, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में साल-दर-साल 9 फीसदी की अच्छी वृद्धि देखी गई, जो 2024 की तीसरी तिमाही में कुल 47.1 मिलियन (4.71 करोड़) यूनिट्स तक पहुंच गई। कैनालिस के विश्लेषकों का सुझाव है कि 2025 में बाजार मामूली सिंगल-डिजिट ग्रोथ पर जारी रहेगा।