यामाहा का अपडेट RayZR स्ट्रीट रैली स्कूटर लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

0
20

नई दिल्ली। यामाहा इंडिया ने RayZR स्ट्रीट रैली का अपडेटेड वर्जन पेश कर दिया है। इसमें नए एडिशन और रिफ्रेश्ड लुक दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,130 रुपए रखी गई है। इस लेटेस्ट मॉडल की कीमत पिछले वर्जन से करीब 2,000 रुपए ज्यादा है।

इसमें एक बड़ा अपग्रेड नंबर प्लेट होल्डर के ऊपर नई LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई हैं। इंडियन मार्केट में यामाहा रे ZR का मुकाबला TVS एनटॉर्क 125, होंडा डिओ 125 और सुजुकी एवेनिस 125 जैसे मॉडल से होता है।

RayZR स्ट्रीट रैली स्कूटर में ‘आंसर बैक’ फीचर भी दिया गया है, जो राइडर को भीड़भाड़ वाली जगहों पर इंडिकेटर फ्लैश करके और बीप की आवाज निकालकर अपने स्कूटर को खोजने में मदद करता है। यह फीचर स्मार्टफोन पर Y-Connect ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा, RayZR 125 Fi में साइबर ग्रीन नाम से नया पेंट स्कीम दिया गया है।

इस स्कूटर में मैकेनिकली कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें एयर-कूल्ड, 125cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6500rpm पर 8.2hp और हाइब्रिड पावर असिस्ट के साथ 5000rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क देता है। सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक शामिल हैं। ब्रेकिंग का काम फ्रंट डिस्क और UBS के साथ ड्रम दिया गया है।