जनता की मांग पर कोटा डेयरी पर 200 एमएल सरस घी का नया पैकेट लांच

0
9

कोटा। जनता की बढ़ती मांग को देखते हुए कोटा -बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा सरस घी का नया पैकेट बाजार में उतारा है। प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने बताया कि राठौड़ ने रावतभाटा रोड स्थित कोटा प्रशासनिक भवन के सरस सभागार में शनिवार को अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने 200 एमएल सरस घी का पैकेट को लांच किया।

राठौड़ ने बताया कि कोटा में पढ़ने वाले स्टूडेंट और पूजा करने वाली महिलाओं, पंडित और छोटी गृहस्थी वाले परिवारों के लिए यह बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने कहा जनता की भारी मांग पर इसे लांच किया गया है। राठौड़ ने बताया कि सरस उच्च गुणवता के उत्पाद बेचने के लिए कटिबद्ध है। इसके चलते सरस ने क्यू आर कोड वाला प्रोडेक्ट लांच किया है। इससे शुद्धता का मानदण्ड बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि एक लीटर व पांच लीटर सहित सभी प्रकार के उत्पाद पर क्यू आर कोड लगाया जाएगा। प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने बताया कि 200 एलएल पैकेट की कीमत 112 रुपये निर्धारित की गई है।