नई दिल्ली। Stock Market Closed: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई और दोनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 361.75 अंक की छलांग के साथ 81,921.29 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 104.70 अंक के लाभ से 25,041.10 अंक पर ठहरा।
अमेरिका के महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले आईटी शेयरों (IT Stocks) में तेजी और कैंसर की चुनिंदा दवाओं पर जीएसटी (GST) घटने पर फार्मा शेयरों में लिवाली के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 81,768.72 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 82,196.55 अंक के हाईएस्ट लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत या 361.75 अंक की बढ़त लेकर 81,921.29 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज पॉजिटिव नोट के साथ खुला। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 25,130.50 अंक के हाईएस्ट लेवल तक जाने के बाद अंत में निफ्टी 0.42% या 104.70 अंक की तेजी के साथ 25,041.10 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे ज्यादा 2.41 प्रतिशत की तेजी आई। साथ ही एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, मारुति और इनफ़ोसिस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 1.77 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई के शेयर भी गिरकर बंद हुए।