कोटा। यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा करने से पहले यह खबर पढ़ लें। उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य 6 सितम्बर से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा से प्रारम्भ होने अथवा होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 6 से 17 सितम्बर तक 12 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 6 से 17 सितम्बर तक 12 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन दिनांक 6 एवं 13 सितम्बर को 02 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12248 हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनल दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर को 02 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12449 मडगांव-चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 10, 11, 17 एवं 18 सितम्बर को 04 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़- मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 07, 09, 14 एवं सितम्बर को 03 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति दिनांक 08, 11 एवं 15 सितम्बर को 03 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति दिनांक 09, 12 एवं 16 सितम्बर को 03 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनल-हजरत-निजामुद्दीन गरीब रथ दिनांक 05, 07, 10, 12 एवं 14 सितम्बर को 05 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ दिनांक 06, 08, 11, 13 एवं 15 सितम्बर को 05 ट्रिप निरस्त ।
- गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्क क्रांति दिनांक 09 एवं 16 सितम्बर को 03 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात सम्पर्क क्रांति दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर को 02 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक 12 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 05 से 16 सितम्बर तक 12 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक 12 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक 12 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20945 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन दिनांक 06, 11 एवं 13 सितम्बर को 03 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन दिनांक 10, 12 एवं 17 सितम्बर को 03 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली दिनांक 06, 08, 11, 13 एवं 15 सितम्बर को 05 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर दिनांक 07, 09, 12, 14 एवं 16 सितम्बर को 05 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) दिनांक 04 एवं 11 सितम्बर को 02 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा दिनांक 05 एवं 12 सितम्बर 2024 को 02 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 03909 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 06, 08, 13 एवं 15 सितम्बर को 04 ट्रिप निरस्त।
- गाड़ी संख्या 03910 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल दिनांक 07, 09, 14 एवं 16 सितम्बर को 04 ट्रिप निरस्त।
परिवर्तित मार्ग से जाने वाली ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 12903/12904 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस दिनांक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग की बजाय रतलाम-नीमच-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली-गाजियाबाद होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12415/12416 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से दिनांक 06 सितम्बर से 17 सितम्बर को और इंदौर से दिनांक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर को प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग की बजाय दोनों दिशाओं में नई दिल्ली-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12483/12484 कोच्चीवली-अमृतसर-कोच्चीवली साप्ताहिक एक्सप्रेस, कोच्चीवली से दिनांक 04 सितम्बर एवं 11 सितम्बर को और अमृतसर से दिनांक 08 सितम्बर एवं 15 सितम्बर को प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग की बजाय दोनों दिशाओं में गंगापुर सिटी-दौसा-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट-आदर्श नगर दिल्ली होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस, कोटा से दिनांक 07 सितम्बर एवं 14 सितम्बर को और श्री माता वैष्णों देवी कटरा से दिनांक 08 सितम्बर एवं 15 सितम्बर को प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग की बजाय दोनों दिशाओं में गंगापुर सिटी-दौसा-रेवाड़ी-अस्थाल बोहर होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22659/22660 कोच्चीवली-योग की नगरी ऋषिकेश-कोच्चीवली एक्सप्रेस, कोच्चीवली से दिनांक 06 सितम्बर एवं 13 सितम्बर और योग की नगरी ऋषिकेश से दिनांक 09 सितम्बर 16 सितम्बर को प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग की बजाय गंगापुर सिटी-दौसा-रेवाड़ी-नई दिल्ली-मेरठ सिटी होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12217/12218 कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, कोच्चीवली से दिनांक 07, 09 एवं 14 सितम्बर और चंडीगढ़ से दिनांक 06, 11 एवं 13 सितम्बर को प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग की बजाय गंगापुर सिटी-दौसा-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट-आदर्श नगर दिल्ली होकर जाएगी।