बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 82366, निफ्टी 25236 के नए शिखर पर बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी की एक बार फिर रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.16 अंक चढ़कर 82,365.77 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 83.95 अंक बढ़कर 25,235.90 के नए शिखर पर ठहरा।

बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, सनफार्मा, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। रेड जोन वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, रिलायंस, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिनसेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। आज पहली बार सेंसेक्स 502 अंकों की बंपर उछाल के साथ 82637 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी इतिहास रचते हुए 97 अंकों की बढ़त के साथ 25249 ऑल टाइम हाई से आज के दिन की शुरुआत किया।