Stock Market: सेंसेक्स 612 अंक चढ़कर 81700 के करीब, निफ्टी 25 हजार पार बंद

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Closed: सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त बनाने में सफल रहा है। सेंसेक्स जहां आज 0.75 प्रतिशत या फिर 611.90 अकों की तेजी के साथ 81,698.11 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी50 आज 0.76 प्रतिशत या फिर 187.45 अंकों की तेजी के साथ 25,010.60 पर बंद हुआ है।

निफ्टी 50 में आज 13 बड़े सेक्टर्स में 12 सेक्टर्स बढ़त बनाने में सफल रहे। आईटी कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में आज एचसीएल के शेयर सबसे अधिक 3.47 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

वहीं, एनटीपीसी के शेयरों भी 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में अडानी पोर्ट्स में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। मारुति, कोटक और नेस्ले के भी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।