होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन की साधारण सभा की बैठक आयोजित
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन की बूंदी, बारां, झालावाड इकाइयों की साधारण सभा की बैठक जगपुरा स्थित मुकुंदरा सरोवर प्रीमियर रिसोर्ट में संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
कार्यक्रम समन्वयक संदीप पाडिया एवं अंकुर गुप्ता अनिल मूंदड़ा ने बताया कि बैठक में कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ के होटल- रिसोर्ट वं पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों ने भाग लिया। करीब 4 घंटे चली बैठक में हाडोती के पर्यटन विकास के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ। कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ से आए होटल -रिसोर्ट व्यवसायियों ने अपने-अपने क्षेत्र के पर्यटन के विकास से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही होटल रिसोर्ट व्यवसाय में संबंधित विभागों से आ रही परेशानियों एवं उसके समाधान पर विचार किया गया।
होटल फेडरेशन आफ कोटा डिवीजन के अध्यक्ष के अशोक माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि हाडोती में आकर्षक पर्यटक स्थलों की भरमार होते हुए भी आज हम पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। उसके पीछे सभी सदस्यों की राय यही है कि प्रचार प्रसार की कमी एवं राज्य व देश के पर्यटन सर्किट में हाडोती का नहीं जुड़ पाना एक बहुत बड़ा कारण है।
होटल फेडरेशन ने सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया कि हाडोती के पर्यटन को देश-विदेश के मानचित्र पर लाने के लिए होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन देश -प्रदेश में होने वाले पर्यटक फेयर एवं प्रदर्शनियों में अपने पेवेलियन लगाकर पूरे हाडोती के पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी लगायेगा।
इसी कड़ी में राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट जो जयपुर में 13 से 14 सितंबर को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के करीब 6000 टूयूर ऑपरेटर और हजारों की संख्या में पर्यटक भाग ले रहे हैं। उसमें पूरे देश के पर्यटन सम्भागों के पांडाल भी लग रहे हैं। होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन द्वारा भी उसमें पेवेलियन लगाया जा रहा है, जिसमें हाडोती के पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी एवं 5 दिन की यात्रा का कार्यक्रम बनाया गया है। जिसमें यहां आने वाले देशभर के टूयूर ऑपरेटर को इसकी जानकारी दी जाएगी।
हाडोती में पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी के लिए एक सेवीनियर का प्रकाशन किया जायेगा, जिसकी बीस हजार प्रतियां बन रही हैं। इसमें पूरी हाडोती के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ होटल, रिसोर्ट, ट्रांसपोर्टेशन, रेलवे, बस गाइड की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
साथ ही 5 दिन का एक आकर्षक ट्यूर पैकेज जिसमें आने वाले पर्यटकों को रहने, खाने ट्रांसपोर्टेशन गाइड, टिकट आदि की सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया जाएगा। ट्यूर ऑपरेटरों के माध्यम से देश-विदेश में इसका प्रचार -प्रसार किया जाएगा। इन्हीं सब बातों का विवरण होटल फेडरेशन द्वारा प्रकाशित की जा रही सेविनियर में भी दिया जाएगा। इसका सोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश में भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बूंदी: बैठक में होटल फेडरेशन की बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा, सलाहकार महेश पटौदी, तिलक राज एवं बूंदी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल ने बताया कि बूंदी में आकर्षक पर्यटक स्थलों की भरमार होते हुए भी पयर्टक पर्याप्त संख्या में नहीं आने का मुख्य कारण यहां के पर्यटन स्थलों के रखरखाव की अनदेखी है।
शहर में व्याप्त गंदगी और पर्यटक स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां पर्यटन स्थलों तक जाने वाली सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इन सभी में सुधार होना अति आवश्यक है। पर्यटक को उद्योग का दर्जा देने के बाद भी इसमें दी जाने वाली छूटों को संबंधित विभागों द्वारा अमल में नहीं लाया जा रहा है। होटल फेडरेशन इसके लिए सरकार एवं संभाग स्तर पर प्रयास करें ।
बारां: होटल फेडरेशन बारां इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव जगदीश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष मुरली राठौर, धर्मेंद्र सुवालका, अभिजीत गालव एवं मनोज अग्रवाल ने बताया कि बारां में रेल रोड कनेक्टिविटी का अभाव है। अतः सोगरिया से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को बारां से चलाया जाए, जिससे बांरा का सीधा दिल्ली एवं मथुरा से जुडाव हो जाएगा। यहां पर रमणिक, एतिहासिक, एडवेंचर पर्यटक स्थलों की भी भरमार है। रामगढ़ अभ्यारण्य में भण्डदेवरा, सोरसन, हिरण अभ्यारण्य, सीताबाड़ी में 1300 साल पुराना गणेश जी का मंदिर, शाहबाद का किला, शेरगढ़ का किला, छबड़ा का किला, नाहरगढ़ का लाल किला जो दिल्ली लाल किला की तर्ज पर बना हुआ है, लेकिन पर्यटन स्थलों का उचित रखरखाव नहीं हो पा रहा है। पर्यटन स्थलों तक जाने के लिए सड़कें बेहद खराब हैं।
झालावाड़ : होटल फेडेरेशन झालावाड़ इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह झाला, उपाध्यक्ष भुवनेश अग्रवाल, सचिव सौरभ जैन, सह कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, हर्ष जैन, धीरज पाटीदार, अभिमन्यु सिंह ने बताया कि झालावाड़ जिले में भी ऐतिहासिक एडवेंचर, धार्मिक पर्यटन स्थलों की भरमार है। झालावाड़ एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू की जाए तो झालावाड़, इंदौर, उज्जैन, भोपाल से सीधा जुड़ा हुआ है। दरा की नाल पर जबरदस्त जाम लगा रहता है अतः यहां पर एक एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव बनाया हुआ है, उस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां पर विश्व धरोहर गागरोन का का किला है, लेकिन वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अतः संभाग स्तर पर झालावाड़ में पर्यटन स्थलों के रखरखाव किया किया जाए तो हाडोती में पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकती है।
लैंड कन्वर्जन की एनओसी लेना टेढ़ी खीर
कोटा: होटल फेडरेशन कोटा ईकाई के सदस्य कोशल बंसल, अलौकिक जैन, भवानी सिंह चौहान, विष्णु मित्तल एवं पवन आहूजा ने बताया कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा दे दिया गया है। लेकिन आज भी इसमें निवेश करने वालों को इसमें दी जाने वाले छूटों का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। साथ ही होटल एंड रिर्सोट स्थापित करने के लिए लैंड कन्वर्जन के लिए 6 प्रकार की एनओसी मांगी जाती है। जिला कलेक्टर के यहां NOC की फाइल लगाने के बाद तीन माह का समय इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिया जाता है। निवेशक अगर इस प्रक्रिया में नाकामयाब रहता है, तो उस फाइल को निरस्त कर दिया जाता है।
उन्होंने फेडरेशन से आग्रह किया कि राज्य सरकार से मांग करे कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। एनओसी देने की प्रक्रिया सरल करें एवं जिससे इस क्षेत्र में निवेश करने वालों को राहत मिल सके। इस पर संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने आश्वस्त किया कि होटल फेडरेशन हाडोती के पर्यटक विकास में आने वाले सभी अवरोधों को दूर करने के प्रयास करेगा। सभी के सहयोग से हाडोती को देश के पर्यटन मानचित्र पर लाने में सफल होगा।
यह भी रहे मौजूद
बैठक में होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के सदस्य विनोद शर्मा, मुरली नुवाल, अजय खत्री, नीरज वर्मा, अरुण केजरीवाल, काका हरविंदर सिंह, जतिन कुमार, भवानी सिंह चौहान, जसकरण सिंह, सचिन माहेश्वरी, मोनू आर्य, आत्मदीप आर्य, नदीम अंसारी, सन्नी भाटिया, श्वेतांक माहेश्वरी, प्रेम बंसल, सुभाष गांधी, विशाल गांधी, योगेश बंसल, राजेंद्र खटाना, हरीश गुर्जर, निमेश शुक्ला, सत्येंद्र कंजोलिया, अमित पाल, पंकज सोनी, शुभम जोशी, राजेंद्र श्रृंगी एवं सन्दीप कोठारी सहित कई होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन से जुड़े कई होटल रिसॉट व्यवसायियों ने भाग लिया ।