कोटा। Moral education: इनरव्हील क्लब कोटा द्वारा गुमशुदा बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा की पाठशाला लगाई गई। क्लब अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि क्लब की ओर से मिली इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के मध्यनजर यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। क्लब की सदस्य रेणु पालीवाल ने श्रीनाथपुरम उत्कृष्ट संस्थान में निर्वासित गुमशुदा बच्चों को नैतिक शिक्षा दी।
चारू जैन ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो कमजोर बच्चों को सशक्त बनाने और उन्हें एक बेहतर जीवन जीने में मदद करेगी। रेणु पालीवाल ने बच्चों को आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित,जीवन कौशल, जैसे समस्या समाधान, निर्णय लेना और संचार कौशल सीखने में मदद करना, नैतिक मूल्यों, जैसे सत्यता, दयालुता, सहानुभूति और जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित किया।
इस अवसर उत्कृष्ट संस्थान की संचालिका सुधा शर्मा ने इनरव्हील के सदस्यों का आभार प्रकट किया। सचिव नीता जैन ने बताया कि इस अवसर बच्चों को फल,मिठाई व खिलौने भेंट किए और उन्हे रक्षा सूत्र भी बांधे गए।
उत्कृष्ट संस्थान में 07 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने नैतिक शिक्षा की पाठशाला में हिस्सा लिया।इस अवसर पर क्लब सदस्य नीरजा कोहली, रेणु पालीवाल, वंदना वर्मा, अल्का शर्मा, प्रीति गौतम सहित कई लोग उपस्थित रहे।