Stock Market: फ्लैट नोट पर बंद हुआ बाजार, ऑटो और बैंकिंग शेयर फिसले

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Closed: ऑटो और बैंकिंग शेयरों में गिरावट तथा विभिन्न सेक्टरों में सुस्त कारोबार के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद फ्लैट नोट पर बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी में हल्की बढ़त रही। हालांकि, व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप में 0.53 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 1.13 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ अपनी चमक बरकरार रखी।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 80,424.68 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,332.65 और 80,724.40 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 24,572.65 पर बंद हुआ।

निफ्टी में आज 24,522.95 और 24,638.80 के रेंज में कारोबार हुआ। श्रीराम फाइनेंस 3.47 पर्सेंट ऊपर 3085 रुपये पर बंद हुआ। बीपीसीएल और टाटा स्टील भी 3 पर्सेंट से ऊपर चढ़कर क्रमश: 343.55 और 154.06 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहे। जबकि, एलएंडटीमाइंडट्री 2 पर्सेंट ऊपर 5675 रुपये पर बंद हुआ।

दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.59 पर्सेंट टूटकर निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में टॉप पर था। बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में एक फीसद से अधिक की गिरावट रही। जबकि, एसबीआई लाइफ 0.96 पर्सेंट टूटा।