श्रावणी तीज मेला: राजस्थानी लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोहा

0
12

कोटा। श्रावणी तीज मेला के अन्तर्गत सोमवार को मंच पर राजस्थानी लोक नृत्य की छटा बिखरी। कार्यक्रम में कोटा जंक्शन राममंदिर समिति के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल तथा पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी अतिथि के रुप में मौजूद रहे।

मेला अध्यक्ष बसंत भरावा तथा मेला सहसंयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत लोक कलाकार पूनम काबरा और प्रभात तंवर द्वारा “अजी हा सा मारी रुनक झुनक पायल बाजे सा–नैना रा लोभी कीकर आओ सा..” पर नृत्य से की गई।

सुल्तानपुर से आए राजस्थानी लोक कलाकार बंटी डांसर द्वारा “काल्यो कूद पडयो मेला में साइकिल पंचर कर लायो..” पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। राजस्थानी कथक नृत्यांगना नेहा पांचाल द्वारा “रोको ना डगर श्याम..” पर शास्त्रीय नृत्य किया गया।

कृष्ण विजयवर्गीय ने “नखरालो देवरियो भाभी पर जादू कर गयो..” पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन नरेश कारा ने किया। इस अवसर पर सुनीता भरावा, रूपाली भरावा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, लक्ष्मी नारायण गर्ग समेत कईं लोग मौजूद रहे।

आज कवि सम्मेलन और मुशायरा
मेला संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि 13 अगस्त को रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।