श्रावणी तीज मेले में गायकों ने प्रस्तुत किए पुरानी फिल्मों के सदाबहार गीत

0
7

सुर संध्या कार्यक्रम ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गायन प्रतियोगिता सीजन-2 का फिनाले हुआ

कोटा। श्रावणी तीज मेला महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 11 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिवार को सुर संध्या कार्यक्रम “मिले सुर मेरा तुम्हारा” का आयोजन किया गया। इस दौरान गायन प्रतियोगिता के सेकंड एवं फाइनल राउंड में नई प्रतिभाओं को मंच दिया गया।

मेला अध्यक्ष बसंत भरावा एवं सहसंयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि मेले के भव्य मंच पर पहली बार आए प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सदाबहार पुरानी फिल्मों के मशहूर गीत “तौबा ये मतवाली चाल.. , मेरे जीवन साथी प्यार किए जा.., ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखे…” सरीखे गीतों को सुनकर दर्शक झूम उठे।

लगातार बरस रही बारिश में नवोदित गायकों ने और अधिक उत्साह के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने रफी, मुकेश एवं लता के सुपरहिट गीतों की रेशमा का मशहूर गीत लंबी जुदाई गीत को सुनाकर श्रोताओं की आंख नम कर दी।

रफी साहब का गीत ” तू मेरे सपनों की रानी बनेगी…” सरीखे गीतों ने सभी का दिल चुरा लिया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष बसंत भरावा द्वारा सदाबहार गीत वादा रहा सनम….. की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर तालियों से परिसर गूंज उठा।

मेला अध्यक्ष बसंत भरावा एवं गायक कलाकार नरेश कारा द्वारा चयनित सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 16 अगस्त को मेला समापन के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। मेला सहसंयोजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि 35 प्रतिभागियों ने स्वर परीक्षण (ऑडिशन) में हिस्सा लिया था। जिसमें से विशेष प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी ग्रांड फिनाले के लिए चयनित किए गए थे।

एंकर नरेश कारा द्वारा मंच संचालन किया गया। संयोजक श्याम भरावा के सानिध्य में इस मेले के गायन प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्रमोद व्यास, बृजेश दाधीच और लीलाशंकर केरवाल ने निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण, लव शर्मा नेता प्रतिपक्ष, राष्ट्रीय दशहरा मेला अध्यक्ष विवेक राजवंशी, भाजपा कोटा जिला अध्यक्ष राकेश जैन थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि रविवार को मंच पर हाडोती लोक कला नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत होगा।