स्टॉक मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 2393 अंक गिरकर 78588 पर, निफ्टी 414 अंक टूटा

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Opened: अमेरिका में मंदी की आहट और इजरायल-ईरान में महायुद्ध होने के आसार के चलते घरेलू शेयर मार्केट में आज भूचाल आ गया है। बीएसई सेंसेक्स साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स 2393 अंकों का गोता लगाकर 78588 के स्तर पर खुला तो निफ्टी 414 अंकों की भारी गिरावट के साथ 24302 पर खुला।

प्री ओपनिंग में ही सेंसेक्स करीब 4100 अंकों का गोता लगाया तो निफ्टी करीब 600 अंक लुढ़क गया। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स में 100 फीसद की गिरावट है। टेक महिंद्रा करीब 7 फीसद टूटा है। इन्फोसिस अडानी पोर्ट्स में 6 फीसद से अधिक की गिरावट है।

इस बड़ी गिरावट के दौरान निफ्टी 50 पैक में लेवल दो स्टॉक एशियन पेंट्स और ओपोलो हॉस्पिटल्स ही ग्रीन में ओपन हुए, वरना सभी स्टॉक में बड़ी गैप डाउन ओपनिंग हुई।शुरुआती कारोबार में ऑटॉ सेक्टर पर बहुत दबाव दिख रहा है। मारुति सुज़ुकी, टाटा मोटर्स में चार-चार प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी निफ्टी 50 के अन्य टॉप लूज़र्स में शामिल हैं।

विदेशी बाज़ारों का हाल
आज एशियाई बाजारों में गिरावट का कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह भारी नुकसान के साथ बंद हुए। गिरावट की आंधी में शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 885.60 अंक या 1.08% की गिरावट के साथ 80,981.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 293.20 अंक या 1.17% टूटकर 24,717.70 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में सोमवार को बिकवाली जारी रही। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 0.8% गिर गया, जबकि जापान का निक्केई 6.4% गिर कर सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा। जापान के निक्केई 225 और टॉपिक्स में लगभग 7% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 3.9% की गिरावट आई, जबकि कोस्डैक में 3.5% की गिरावट आई।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को दूसरे सीधे सत्र के लिए कम बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 610.71 अंक या 1.51% टूटकर 39,737.26 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 100.12 अंक या 1.84% लुढ़क कर 5,346.56 पर। । नैस्डैक कंपोजिट 417.98 अंक या 2.43% कम 16,776.16 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बेरोजगारी दर जुलाई में तीन साल के उच्च स्तर 4.3% के करीब पहुंच गई, जो जून में 4.1% थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मंदी की आशंका गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक के अर्थशास्त्रियों ने अगले साल अमेरिकी मंदी की संभावना को 15% से बढ़ाकर 25% कर दिया, लेकिन कहा कि बेरोजगारी बढ़ने के बाद भी मंदी का डर नहीं होने के कई कारण हैं।