Stock Market: सेंसेक्स 286 अंक उछल कर 81741 पर और निफ्टी 24950 के पार

0
15

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजार के अच्छे संकेतों और कंपनियों के तिमाही नतीजों ने बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 285.94 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 81,741.34 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 93.90 अंक या 0.38 फीसदी चढ़कर 24,951.20 अंक पर बंद हुआ।

आज रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे रंग पर बंद हुए हैं। बिजली, स्वास्थ्य सेवा, मेटल और फार्मा सेक्टर 1 फीसदी चढ़ा है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी लगभग एक फीसदी बढ़ा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सीमित दायरे में बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और एमएंडएम के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए हैं।