CA Result: सीए फाउंडेशन जून रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

0
14

नई दिल्ली। ICAI CA Result 2024: आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन जून परीक्षा का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या icaiexam.icai.org पर जाना होगा। सीए फाउंडेशन जून परीक्षा 2024 में कुल 91,900 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 13,749 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 14.14 प्रतिशत है और लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 15.66 प्रतिशत है।

इन वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

  • icai.nic.in
  • icaiexam.icai.org
  • icai.org
  • careresults.icai.org

    इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट कर सकते हैं- चेक

    1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या icaiexam.icai.org पर जाना होगा।
    2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक सीए फाउंडेशन जून रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा।
    3. अब आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
    4. अब आप अपनी स्क्रीन पर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
    5. इसके बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

    अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। सीए फाउंडेशन जून परीक्षा 2024 पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर पेपर में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और कुल अंक 50 प्रतिशत पास करने होंगे। जिन उम्मीदवारों को 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त होंगे, उन्हें डिस्टिंक्शन के साथ पास किया जाएगा।

    इसके अलावा, आईसीएआई जुलाई 2024 में आयोजित सूचना प्रणाली ऑडिट (ISA) मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम घोषित भी करेगा। आधिकारिक वेबसाइट नोटिस में कहा गया है, “जुलाई 2024 में आयोजित सूचना प्रणाली ऑडिट (ISA) मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम सोमवार (देर शाम), 29 जुलाई, 2024 को घोषित होने की संभावना है।”

    सीए रिजल्ट की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। गलत उत्तर देने पर 0.25 प्रतिशत अंक कम कर दिए जाएंगे। सीए फाउंडेशन की परीक्षा का कुल अंक 400 है। सीए फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होते हैं, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 सब्जेक्टिव एवं पेपर 3 और पेपर 4 ऑब्जेक्टिव होता है।