Stock Market: सेंसेक्स 126 अंक गिरकर 80303 पर और निफ्टी 24500 से नीचे

0
17

नई दिल्ली। Stock Market Opened: भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखी गई और निफ्टी 24450 से नीचे रहा। सेंसेक्स 125.81 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,303.23 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,442.60 पर खुला है। करीब 1528 शेयरों में तेजी आई, 692 शेयरों में गिरावट आई और 128 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आईटीसी, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल और विप्रो निफ्टी पर प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया में गिरावट दर्ज की गई।