नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की कार का सभी को इंतजार था। अब इसकी पहली इलेक्ट्रिक SUV भारत आ गई है। इसे यूएस से भारत में इंपोर्ट किया गया है। ए
लॉन मस्क की यह कंपनी ने भारत में अभी आधिकारिक तौर पर अपनी कार लांच नहीं की है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल है। तस्वीरों में भारत में पहली टेस्ला कार के आने का दावा किया जा रहा है।
यह हैं टेस्ला इलेक्ट्रिक SUV कार फीचर्स-
यह 2.9 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ऊपर की तरफ से खुलनेवाले इसके फॉल्कन डोर्स से कार में घुसने और निकलने में आसानी होगी। इस कार में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके बेस वेरिएंट P75D में 75 किलोवाट की बैटरी लगी है।
टेस्ला का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर यह गाड़ी 381 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 73,800 से 128,300 डॉलर (लगभग 48 लाख से 83 लाख रुपये) के बीच होती है। लोकिन इसकी कीमत टैक्स के बाद 1 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी।
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 73,800 से 128,300 डॉलर (लगभग 48 लाख से 83 लाख रुपये) के बीच होती है। लेकिन टैक्स के बाद 1 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी।