POCO C61 का स्पेशल एडिशन फोन भारत में सिर्फ 5,999 रुपये में लॉन्च

0
21

नई दिल्ली। Poco C61 Launched: POCO ने भारत में POCO C61 का एक स्पेशल एडिशन फोन लॉन्च किया है। यह फोन पोको एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में लाया है। यह डिवाइस अपनी लॉन्च कीमत से काफी कम कीमत पर उपलब्ध होगा। POCO C61 एयरटेल एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन भारत में 5,999 रुपये की बजट कीमत पर लॉन्च किया गया है।

वहीं POCO C61 के नार्मल फोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। आइए एक नजर डालते हैं कि POCO C61 एयरटेल एक्सक्लूसिव वेरिएंट भारत में कब से सेल किया जाएगा, कैसे आप इसे खरीद सकते हैं और यह फोन क्या ऑफर करता है।

कीमत और सेल ऑफर्स
POCO C61 एयरटेल एक्सक्लूसिव वेरिएंट भारत में 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इच्छुक खरीदार डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। POCO C61 एयरटेल एक्सक्लूसिव वेरिएंट के बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 5,999 रुपये है।

यह फोन एयरटेल प्रीपेड कनेक्शन के साथ आएगा। इसके अलावा, आपको 50GB मुफ्त डेटा और POCO C61 पर 750 रुपये तक की छूट मिलेगी। डिवाइस तीन रंगों में आता है: ईथर ब्लू, डायमंड बस्ट ब्लैक और मिस्टिकल ग्रीन।

POCO C61 के फीचर्स

  • डिस्प्ले: POCO C61 में 1650×720 रेजोल्यूशन के साथ 6.71-इंच HD+ डिस्प्ले है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में मीडियाटेक G36 SoC है।
  • रैम/स्टोरेज: यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी, चार्जिंग: POCO C61 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।
  • रियर कैमरा: POCO C61 में 8MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
  • फ्रंट कैमरा: इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5MP का शूटर है।
  • ओएस: डिवाइस एंड्रॉयड 14-आधारित MIUI पर चलता है। इस फोन को दो साल के ओएस अपडेट और तीन साल के लिए सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।