फोल्डेबल फोन Honor Magic V3 लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स

0
16

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Honor ने नया फोल्डेबल फोन Honor Magic V3 लॉन्च कर दिया है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO डिस्प्ले दिया गया है और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ इसमें 66W फास्ट चार्जिंग दी गई है। साथ ही इस स्मार्टफोन को कई आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है।

स्पेसिफिकेशंस: Honor स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.92 इंच का प्राइमरी फोल्डेबल फुल HD+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है और बाहर 6.43 इंच की LTPO OLED कवर डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले 4320Hz पल्स विद्थ मॉड्युलेशन (PWM) आई प्रोटेक्शन सपोर्ट करते हैं। 5000nits की पीक ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले स्टायलस इनपुट भी ऑफर करता है।

प्रोसेसर : फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है और इसमें 16GB LPDDR5x रैम के साथ 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस में Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0.1 मिलता है और इसमें कंपनी का RF chip C1+ भी दिया गया है। इस डिवाइस में ढेर सारे AI फीचर्स मिलते हैं और कैमरा के मामले में भी AI मोशन सेंसिंग का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा फीचर्स: इस फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ मिलेगा। सेटअप में 50MP पेरीस्कोप लेंस और 40MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 40MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5150mAh क्षमता वाली बैटरी 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कीमत: चाइनीज मार्केट में लॉन्च हुए ऑनर स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 युआन तय की गई है, जिसकी भारतीय मुद्रा में वैल्यू 1,04,000 रुपये के करीब है। यह फोन ब्लैक, ग्रीन, रेड और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।