कोटा-असारवा एवं कोटा-दानापुर स्पेशल अब 5 अतिरिक्त कोच के साथ संचालित होगी

0
26

कोटा। Coaches Changes: यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कोटा-असारवा और कोटा-दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में पांच अतिरिक्त कोच, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस की दो ट्रेनों एवं वाया कोटा अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के कोच कम्पोजीशन में स्थाई रूप से बदलाव किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अतिरिक्त कोच लगाये जाने वाली एवं कोच बदलाव की जाने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है-

  • गाड़ी संख्या 19821/19822 कोटा-असारवा-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 12 जुलाई से एवं असारवा से 13 जुलाई से पांच अतिरिक्त कोच 2 सामान्य, 1 थर्ड एसी, 1 सेकेण्ड एसी, एवं 1 फस्ट कम सेकेण्ड एसी सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09817/09814 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल, कोटा से 13 जुलाई से एवं दानापुर से 14 जुलाई से पांच अतिरिक्त कोच जिसमे 2 सामान्य, 1 थर्ड एसी, 1 सेकेण्ड एसी, एवं 1 फस्ट कम सेकेण्ड एसी सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 19813/09814 कोटा-सिरसा-कोटा एक्सप्रेस में कोटा से 7 नवम्बर से एवं सिरसा से 8 नवम्बर से तीन स्लीपर कोच के स्थान पर 1 सामान्य, 1 थर्ड एसी एवं 1 सेकेण्ड एसी कोचों का बदलाव किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 19807/09808 कोटा-सिरसा-कोटा एक्सप्रेस में कोटा से 8 नवम्बर से एवं सिरसा से 9 नवम्बर से तीन स्लीपर कोच स्थान पर 1 सामान्य, 1 थर्ड एसी एवं 1 सेकेण्ड एसी कोचों का बदलाव किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 12181/12182 अजमेर-जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में जबलपुर से 8 नवम्बर से एवं अजमेर से 9 नवम्बर से 1 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनामी एवं 1 जनरेटर कार के स्थान पर 2 स्लीपर, 1 सामान्य एवं दिव्यांग द्वितीय श्रेणी कोचों का बदलाव किया गया है।