NEET PG 2024: 23 जून को होने वाली नीट पीजी के लिए प्रवेश पत्र कल होगें जारी

0
15

नई दिल्ली। NEET PG 2024: देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाने पीजी डिग्री/डिप्लोमा लेवल के कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – पीजी (NEET PG) 2024 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र मंगलवार को जारी किए जाएंगे।

बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार इस परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (NEET PG Admit Card 2024) 18 जून से परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि NBEMS ने NEET PG 2024 का आयोजन इस रविवार, 23 जून को किए जाने की घोषणा की है। इसके बाद नतीजों की घोषणा 15 जुलाई तक की जाएगी, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। दूसरी तरफ, NEET PG 2024 के लिए जरूरी इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ डेट 15 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

इन स्टेप से करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों ने NEET PG 2024 के लिए अपना पंजीकरण किया है, उन्हें अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर विजिट करना होगा। फिर उम्मीदवारों को एग्जामिनेशेंस के लिंक पर और फिर एंट्रेंस एग्जामिनेशंस में NEET PG के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ओपेन हुए पेज पर प्रवेश पत्र (NEET PG Admit Card 2024) डाउनलोड लिंक को एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉग-इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड व प्रिंट कर सकेंगे। साथ ही एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।