कुसुम योजना की सफल क्रियान्विति से आमजन को मिल सकेगी निर्बाध बिजली

0
9

जयपुर /कोटा। Kusum Scheme: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग द्वारा संपादित एमओयू एवं कुसुम योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों के साथ प्रदेश में कुसुम योजना की प्रगति व क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस संबंध में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रही है। अधिकारियों को भी इस दिशा में संकल्पबद्ध होकर कार्य करना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कुसुम योजना जन-कल्याणकारी योजना है, जो ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से आमजन को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। वहीं बिजली के बिलों में राहत भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय के भाव के साथ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है। इस संकल्प की सिद्धि में अधिकारी भी अहम कड़ी हैं।