बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसला, निफ्टी 23300 से नीचे बंद

0
15

मुंबई। Stock Market Closed: उतार चढ़ाव वाले सेशन के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि क्लोजिंग से पहले सेंसेक्स पहली बार 77000 के पार और एनएसई निफ्टी 23400 के पार पहुंच गया।

शपथ ग्रहण के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पहली बार 77,079.04 के स्तर पर पहुंचा। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी पहली बार 23,411.90 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

सोमवार को शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली मिली। दिन के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे और लाल निशान के बीच का सफर तय करता दिखा। ऊपरी स्तरों पर बिकवाली और निचले स्तरों पर खरीदारी होती रही, जिससे बाजार एक दायरे में कारोबार हुआ।

अखिरकार सेंसेक्स सोमवार को आज सेंसेक्स 203 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 76,490.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 30.95 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसलकर 23,259.20 अंक पर पहुंच गया। आज आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरा, जबकि रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी चढ़ा है। वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।