पोको का 108MP कैमरे वाला सस्ता फोन 11 जून को होगा लॉन्च, मिलेगा धांसू प्रोसेसर

0
48

नई दिल्ली। पोको कंपनी का 108MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 11 जून को लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम पोको M6 4G है।

फोन दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आएगा। यह दिखने में काफी हद तक रेडमी 13 4G जैसा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मार्केट में रेडमी 13 4G के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर एंट्री कर सकता है। ऐसे में पोको के नए फोन के फीचर भी रेडमी 13 4G जैसे ही हो सकते हैं।

कंपनी ने टीजर में इसके यूएस वेरिएंट की कीमत का भी जिक्र किया है। फोन के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत अर्ली बर्ड सेल में 129 डॉलर (करीब 10,700 रुपये) और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर (करीब 12,400 रुपये) होगी। फिलहाल आइए जानते हैं रेडमी 13 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.79 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G91 अल्ट्रा चिपसेट ऑफर कर रही है। यह फोन 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5030mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको Wi-Fi, 4G LTE, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन IP53 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटिंग भी ऑफर करता है।