जेसीआई कोटा स्टार ने कैटवाक व गौ कार्टिंग कर मनाया मदर्स डे

0
10

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार ने मदर्स डे को एक अनोखे पर्व के रूप में मनाया। संस्था के अध्यक्ष रवि गर्ग व चेयरपर्सन दीप्ती गर्ग ने बताया कि आर्मी एरिया में बच्चों ने अपनी भावनाएं प्रकट की। बच्चों ने अपनी मां के साथ कैटवाक किया। वहीं माता व बच्चों ने एक साथ गौ कार्टिंग का खूब लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम निदेशक अनुप्रिया बंसल, सिद्धी सोनी, जूनियर जेसी अध्यक्ष ऋषिका बंसल ने बताया कि सभी बच्चों ने और बड़ों ने अपनी भावनाएं कविता के माध्यम से कहकर अपना प्यार अपनी माँ के प्रति न्योछावर किया। अपने संस्कारों की झलक दिखाई।

बच्चों ने कहा कि तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है माँ.. माँ ईश्वर का एक ऐसा अमूल्य उपहार है जो कि अतुलनीय है, सर्वश्रेष्ठ है.. माँ साक्षात भगवान का रूप होती है.. माँ के आशीर्वाद से बड़ी कोई धन दौलत नही है.. यह आशीर्वाद हर संकट की घड़ी में काम आता है। सभी बच्ची ने माँ के प्रति अपने भाव प्रकट किए।

इस अवसर पर सचिव मनीष गुप्ता, महिला सचिव रश्मि गौड ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष कल्पना चित्तौड़ा, दीपा बाकलीवाल, रिचा रस्तोगी, विभूति जैन एवं जेसीआई कोटा स्टार के सदस्य प्रेरणा जैन, जया अग्रवाल, शिल्पी जैन, डॉ निशु गोयल, मंजू मित्तल, साधना शर्मा, प्रियंका जैन, प्रियंका गोयल, रेखा अरोड़ा, अमृता गोयल, लवीना सोनी, मंजू मित्तल, मेघा अग्रवाल, अर्पिता मित्तल, हेमलता अग्रवाल व बच्चों में मिशिका, विधान, वैदिश, वंश, मितुल, शिप्रा, अंश, अक्षत, विदित, विनायक, रुद्र, लविश, दक्ष, अरायना, आश्वी, अमीश, नीव, प्रत्यूष, बनी, मीत, गोरंशी, आरांश आदि उपस्थित रहे।