Gold Price: सोना फिर महंगा हुआ; चांदी के भाव में उछाल, जानिए आज के भाव

0
38

नई दिल्ली। Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 230 रुपये की तेजी के साथ 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में सोना 72,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

इस दौरान चांदी भी 700 रुपए उछलकर 84,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 230 रुपये की तेजी के साथ 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 11 डॉलर की तेजी के साथ 2,312 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी के भाव भी तेजी के साथ 27.05 डॉलर प्रति औंस हो गया। पिछले सत्र में चांदी 26.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में सोना 562 रुपये उछलकर 71,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। सबसे ज्यादा कारोबार वाले जून अनुबंध ने कारोबार के दौरान 71,297 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्च स्तर छुआ। इसके अलावा चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 1,508 रुपये अथवा 1.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,551 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

मध्य पूर्व में नए सिरे से संघर्ष शुरू होने और अमेरिका में नौकरियों के कमजोर आंकड़ों के कारण एमसीएक्स पर सोना 500 रुपये से अधिक बढ़कर 71,200 रुपये पर पहुंच गया। इन आंकड़ों ने अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया, जो सोने की कीमतों के लिए सकारात्मक है। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (जिंस व मुद्रा) शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी के अनुसार निकट भविष्य में सोना के 70,000 से 72,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकता है।