अब भीम एप से कराएं अपना रेल टिकट बुक

0
1009

नई दिल्ली । अब रेलवे यात्री यूपीआई/भीम एप के माध्यम से भी टिकट काउंटर पर भुगतान कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने टिकिट काउंटरों पर इस तरह से भुगतान करने की सुविधा दे दी है।

हालांकि ई-टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए यूपीआई/भीम के माध्यम से PRS, भुगतान की सुविधा पहले ही आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा चुकी है।

भारत इंटरफेस फॉर मनी या भीम एप को नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से विकसित किया गया है, जो कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(यूपीआई) पर आधारित है। भीम एप अन्य यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) एप्लीकेशन और बैंक अकाउंट्स के साथ काम करता है।

एक वर्ष से कम समय के भीतर भीम एप के जरिए होने वाले लेन-देन की संख्या 2.8 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। हम अपनी इस खबर में आपको भीप एप के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग से जुड़ी 10 बड़ी बातें बताने रहे हैं।  भीप एप

पर ट्रेन टिकिट बुकिंग से जुड़ी 10 बातें:

  • रेलवे काउंटर पर ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा भीम एप पर 1 दिसंबर, 2017 से लागू कर दी गई है।
  • रेलवे के मुताबिक यह सुविधा यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों से आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए और
  • अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) काउंटरों से सीजनल टिकट (मासिक/त्रैमासिक) के लिए उपलब्ध होगी।
  • यात्रियों को इस नई ट्रेन टिकट बुकिंग सुविधा के लिए अगले तीन महीने की अवधि तक कोई ट्रांजेक्शन चार्ज (लेनदेन शुल्क) नहीं देना होगा
  • यात्रियों को रेलवे काउंटर पर अपना यात्रा विवरण साझा करते ही भुगतान करने के लिए किराए की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • अगर कोई ग्राहक यूपीआई/भीम एप के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प चुनता है, तो काउंटर पर बैठा व्यक्ति यूपीआई के जरिए ही भुगतान स्वीकार करेगा।
  • टर्मिनल में लेन-देन की शुरुआत करने के लिए रेलवे काउंटर पर बैठा व्यक्ति वर्चुअल पेमेंट एट्रेस (वीपीए) सिस्टम में एंटर करेगा।
  • यात्रियों को भुगतान की पुष्टि करने के लिए मोबाइल पर भुगतान अनुरोध प्राप्त होगा।
  • यात्री की ओर से भुगतान अनुरोध को स्वीकार करना जरूरी होगा और यात्री के लिंक्ड खाते से किराए की राशि काट ली जाएगी।
  • लेनदेन सफल होने और सिस्टम पर सत्यापित होने के बाद, काउंटर पर बैठा व्यक्ति टिकट प्रिंट करेगा और उसे यात्री को सौंप देगा।
  • भीम एप का इस्तेमाल करना आसान है और रियल टाइम के आधार पर यह कई बैंकों के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम है।