Chana: दाल मिलर्स व स्टाकिस्टों की मांग बेहतर होने से चना की कीमतों में बढ़त

0
39

नई दिल्ली। Chana Price: घटे भावो पर बिकवाली कमजोर पड़ने दाल मिलर्स व स्टाकिस्टों की मांग बेहतर होने से चना की कीमतों में इस सप्ताह अच्छी बढ़त देखी गयी। चुनाव के कारण उत्पादक मंडियों में आवक कमजोर देखी जा रही।

कमजोर आवक व बिकवाली कमजोर पड़ने से चना की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा। चना की बढ़ती कीमतों को देख किसान चना की बिकवाली हाथ रोक कर रहे है। बड़े किसान अपना माल रोक कर चल रहे है।

चना की कीमते (एमएसपी) से ऊपर होने के कारण सरकारी कांटो को बहुत कम माल मिल रहा।भारत में इस वर्ष चना के उत्पादन में 25/30 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है। कमजोर उत्पादन को देख चना में चौतरफा लिवाली बनी हुई है। जिससे चना की कीमतों में और बढ़त देखी जा सकती है।

दाल मिलर्स की ग्राहकी बेहतर बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में इस साप्ताह 225 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया और इस उछाल के साथ भाव सप्ताहांत में मध्य प्रदेश लाइन 6450/6475 रुपए व राजस्थान लाइन 6500/6525 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

पोर्ट : देसी चना की तेजी के सपोर्ट से आयातित चना में इस सप्ताह पुछ परख बढ़ी। जिससे मुंबई तंज़ानिया चना में 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में 6100 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

राजस्थान : इस सप्ताह उत्पादक मंडियों में चना की आवक में गिरावट देखी गयी। आवक कमजोर पड़ने व लिवाली बेहतर होने से चालू साप्ताह के दौरान राजस्थान चना की कीमतों में 100/350 रुपए प्रति क्विंटल की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में जोधपुर 5000/5900 रुपए जयपुर 6500/6600 रुपए बीकानेर 6400 रुपए व किशनगढ़ 5875/5950 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

महाराष्ट्र : बिकवाली कमजोर पड़नी व दाल मिलर्स की मांग मजबुत होने से इस सप्ताह महाराष्ट्र चना की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में सोलापुर 5900/6800 रुपए अकोला 6325/6350 रुपए नागपुर 6350 रुपए उदगीर 6000/6400 रुपए व अहमदनगर 5600/5800 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

मध्य प्रदेश: लिवाली बेहतर होने से इस सप्ताह मध्य प्रदेश चना की कीमतों में 150/300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में अशोकनगर 5800/6100 रुपए बीना 5900/6150 रुपए गंजबासोदा 5800/6200 रुपए कटनी 6350/6400 रुपए व इंदौर 6450/6500 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

कर्नाटक : मांग बेहतर होने से चालू सप्ताह के दौरान कर्नाटक चना की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में गुलबर्गा 6100/6339 रुपए बीदर 5900/6471 रुपए गदग 5359/6665 रुपए व तालिकोट 5811/6436 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

अन्य : चौतरफा तेजी के सपोर्ट व ग्राहकी बेहतर होने से इस सप्ताह रायपुर चना में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी और इस बढ़त के साथ भाव सप्ताहांत में 6400/6600 रुपए प्रति क्विंटल रह रही। इसी प्रकार कानपुर चना में भी इस साप्ताह 125 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में 6425 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

चना दाल : चना की तेजी के सपोर्ट व मांग बढ़ने से चालू सप्ताह के दौरान चना दाल की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में दिल्ली 7600/7750 रुपए भाटापरा 7750/7850 रुपए कटनी 7550 रुपए,गुलबर्गा 7200/7400 रुपए जलगांव 7650 रुपए इंदौर 7800 रुपए व कानपुर 7100/7200 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।