Lok Sabha Election: राजस्थान में 2019 के मुकाबले 4.74 % वोटिंग कम, जानिए क्यों

0
51

जयपुर। Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके हैं। दोनों चरणों में मिलाकर 61.60% मतदान हुआ है जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2019 में हुए चुनावों से इस बार की तुलना की जाए तो राजस्थान की 25 सीटों में से सिर्फ 2 सीटें ऐसी रहीं जिनमें पिछले चुनावों के मुकाबले वोटिंग ज्यादा रही, शेष 23 सीटों पर वोटिंग 2019 की तुलना में काफी कम रही।

जिन दो सीटों पर पिछले चुनावों से ज्यादा वोटिंग हुई है उनमें बाड़मेर और कोटा शामिल हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बाड़मेर में 73.30% पोलिंग हुई थी, जबकि इस बार यहां 74.25% प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह कोटा में 2019 के चुनावों में 70.22% पोलिंग हुई थी, जबकि इस बार यहां 71.42% वोट डाले गए।

23 सीटों पर पिछले चुनावों के मुकाबले हुई कम पोलिंग

लोकसभा सीटचुनाव 2019चुनाव 2024वोटिंग में अंतर
झुंझुनू62.11%52.98%(-9.14%)
गंगानगर74.77%66.25%(-8.51%)
जयपुर ग्रामीण65.54%57.52%(-8.02%)
अजमेर67.32%59.73%(-7.59%)
सीकर65.18%58.17%(-7.0%)
टोंक स. माधोपुर63.44%56.55%(-6.89%)
अलवर67.17%60.32%(-6.84%)
राजसमंद64.87%58.46%(-6.41%)
भरतपुर59.11%53.31%(-5.80%)
दौसा61.50%55.87%(-5.63%)
करौली-धौलपुर55.18%49.71%(5.47%)
बीकानेर59.43%54.41%(-5.02%)
पाली62.98%57.36%(-5.62%)
उदयपुर70.32%64.53%(-5.79%)
भीलवाड़ा65.64%60.47%(-5.17%)
जोधपुर68.89%63.89%(-5%)
जयपुर    68.48%63.48%(-5.0%)
नागौर62.32%57.37%(-4.95%)
चित्तौड़गढ़72.39%68.31%(-4.08%)
जालोर65.74%62.56%(-3.18%)
बारां-झालावाड़71.96%69.03%(-2.93%)
चुरू65.90%63.58%(-2.32%)
बांसवाड़ा72.90%72.77%(-0.13%)

पहला चरण की 12 सीटों पर मतदान का प्रतिशत

लोकसभा सीटचुनाव 2019चुनाव 2024
झुंझुनू62.11%52.98%
गंगानगर74.77%66.25%
जयपुर ग्रामीण65.54%57.52%
सीकर65.18%58.17%
अलवर67.17%60.32%
भरतपुर59.11%53.31%
दौसा61.50%55.87%
करौली-धौलपुर55.18%49.71%
बीकानेर59.43%54.41%
जयपुर    68.48%63.48%
नागौर62.32%57.37%
चुरू65.90%63.58%

2019 में पहले चरण की 12 सीटों पर कुल 64.02 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 में 57.88 प्रतिशत हुआ।

दूसरे चरण की 13 सीटों पर मतदान प्रतिशत

लोकसभा सीटचुनाव 2019चुनाव 2024
अजमेर67.32%59.73%
टोंक स. माधोपुर63.44%56.55%
राजसमंद64.87%58.46%
पाली62.98%57.36%
उदयपुर70.32%64.53%
भीलवाड़ा65.64%60.47%
जोधपुर68.89%63.89%
चित्तौड़गढ़72.39%68.31%
जालोर65.74%62.56%
बारां-झालावाड़71.96%69.03%
बांसवाड़ा72.90%72.77%
बाड़मेर73.30%74.25%
कोटा70.22%71.42%

दूसरे चरण की 13 सीटों पर 2019 में कुल 68.42 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 में 64.56 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।